जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मोहीऊद्दीन अहमद तिवाड़ी ने रक्तदान कर बुजुर्ग की बचाई जान, अब तक 6 बार कर चुके हैं सबसे बड़ा दान रक्त दान

ख़बर शेयर करें

रेडक्रास के आह्वान पर ने रक्तदान कर बुजुर्ग की बचाई जान

किसी का जीवन अगर आपके रक्तदान से बच सके तो इससे बड़ा दान और नेकी कुछ और नहीं हो सकता। कोई भी स्वस्थ इंसान जरूरतमंद को रक्त दान कर पुण्य कमा सकता है। रक्तदान महादान है, क्योंकि रक्त दान से अगले जीवन मिल जाता है। , एक बार फिर से शुक्रवार को जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मोहीऊद्दीन अहमद तिवाड़ी द्वारा जिला ब्लड बैंक बागेश्वर में रक्तदान कर एक नजीर पेश की और एक बुजुर्ग जरूरत मंद को अपना रक्त दान कर बड़ा संदेश देने का काम किया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि आजकल फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप की दुनिया में लोग एक दूसरे की मदद के लिए समय नहीं निकाल पाते। सामाजिक सरोकार से लोग दूर होते जा रहे है। लेकिन रेडक्रॉस सोसायटी ऐसे माहौल में रक्तदान के लिए लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है, जो जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने और करवाने का काम कर रहा हैं।आज रेडक्रॉस सोसायटी के आवाहन पर वह 75 वर्षीय बुजुर्ग पीड़ित नन्दावल्लभ पाण्डे हेतु रक्तदान करने के लिए वो ब्लैड बैंक आए है ।इस नौजवान युवा का ये छठी बार का रक्तदान था।यह सोसायटी के सक्रिय सदस्य भी हैं।उन्होंने बताया रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसे बनाया नहीं जा सकता। इसलिए हमें रक्तदान कर दूसरों को जीवन देना चाहिए। 18 से 60 वर्ष तक का स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो रक्तदान कर सकता है। हर तीन माह में 300 ग्राम रक्त दान किया जा सकता है।मोहीऊद्दीन अहमद तिवाड़ी का रक्त दान के प्रति ये जज्बा हर युवा के लिए प्रेरणा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big News) 280 करोड़ की स्वीकृत 18 हजार पॉलीहाउस के लिए
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments