उत्तराखंड-प्रदेश के इस सीमांत जिले में भारी बारिश, कई सड़कें बंद
पिथौरागढ़ जिले में मानसून सीजन में बरसात की शुरुआत हो गई है। जिले के कई क्षेत्रों में बीते दिन से रुक-रुक कर बारिश जारी है। बारिश के चलते जिले की लगभग आधा दर्जन सड़कें बंद हो गई है। मानसून की दस्तक के साथ ही जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र मुनस्यारी और धारचूला में हालात बिगड़ने शुरू हो गए हैं। व्यास और दारमा घाटी को जोड़ने वाली दोनों सड़कें मलबा आने से बंद हो गई है तो वही जौलजीबी मुनस्यारी सड़क में भारी मलवा आने से यातायात प्रभावित हुवा है, जिसके चलते कई वाहन घंटों तक वहां फंसे रहे। लोगों ने खुद रोड से मलवा साफ कर सड़क को यातायात के लिए बहाल किया। वही जौलजीबी मुनस्यारी मोटर मार्ग में ही बंगापानी के पास एक ट्रक रोड धसने से वहां फंस गया। जिस कारण मुनस्यारी जौलजीबी सड़क कई घंटों से यातायात के लिए बंद पड़ी है।मुनस्यारी के समकोट क्षेत्र में भी हालात खराब हो गए हैं । लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र को जोड़ने वाला रास्ता जगह-जगह बंद हो गया है। जिस कारण लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने सभी तहसीलों को भारी बारिश का अलर्ट पहले से ही जारी किया हुआ है और सड़कों को खोलने के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए हैं।