उत्तराखंड :(मौसम) कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश के आसार


तीन जिलों में आज और कल बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हल्द्वानी: कुमाऊं के तीन जिलों में मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं के नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जिले में मध्य से तेज वर्षा होने की संभावना है।
हल्द्वानी में सोमवार को सुबह से मौसम सुहावना बना रहा, आसमान में काले बादल छाए रहे। दोपहर बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ,वही बागेश्वर में भी सुबह के वक्त हल्की बारिश होती रही इसके बाद दोपहर से आसमान में बादल बने रहे और मौसम सुहावना बना रहा और रात्रि करीब 10 बजे बाद बारिश का दौर शुरू हो गया।जो कि अभी लगातार जारी है।
सोमवार को हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 29 व 30 जुलाई को नैनीताल, चम्पावत व बागेश्वर जिले में तेज वर्षा होने का पूर्वानुमान है। जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश होने के आसार है।



