उत्तराखंड: यहां अतिवृष्टि से हुआ बड़ा नुकसान, आज भी भारी बारिश



थराली (चमोली)। प्रदेश में बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और कई पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि व बारिश हुई। इस दौरान चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलों में बारिश हुई जबकि पौड़ी व टिहरी जिले में ओलावृष्टि हुई। चमोली के थराली में मूसलाधार बारिश से रामलीला मैदान के पास सिपाही गदेरा उफान पर आ गया। गदेरे में पानी के साथ आए मलबे की चपेट में आने से दो गाड़ियां दब गईं। साथ ही अन्य वाहन चालकों व राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।थराली में करीब चार बजे काले बादल छा गए। कुछ देर बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक लगातार तेज बारिश से सिपाही गदेरे में भारी पानी आ गया।

गदेरे में आए मलबे की चपेट में एक जीप और एक कार आ गए। गनीमत रही कि इन गाड़ियों में कोई सवार नही था। भारी बारिश से हाईवे पर देवराड़ा गदेरे में बढ़े पानी ने अपर बाजार थराली को चपेट में ले लिया। गदेरे का पानी अपर बाजार के कई घरों में घुस गया।
थराली के तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया, थराली बाजार में हुए हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कहींसे नुकसान की सूचना नहीं है। फिर भी अन्य जगहों से पता किया जा रहा है। थराली के व्याबसायी ललित रावत, प्रेम बुटोला, कमलेश देवराड़ी, मनोज कुमार, विपिन थपलियाल आदि ने बताया कि सुबह से अच्छी धूप खिली थी। दोपहर बाद बादल छाने लगे और क्षेत्र में घुप अंधेरा छा गया। स्थिति ये हो गई कि वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा।
पूर्वानुमान : तीन दिन बारिश-तेज हवाओं का अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार से तीन दिन के लिए बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो तथा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में 10 और 11 अप्रैल को बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, चंपावत में से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 12 अप्रैल को हल्की बारिश और हवाएं चल सकती है। दून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। कई पर्वतीय जिलों में ओलावृष्टि भी हुई। मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलीं।


