उत्तराखंड:कुमाऊं में यहां DM और SSP ने सड़क पर पैदल घूम ट्रैफिक व्यवस्था देखी
अल्मोड़ा में सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम अंशुल सिंह और एसएसपी देवेंद्र पींचा शनिवार को खुद सड़कों पर उतरे। दोनों अधिकारियों ने पैदल नगर का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। निरीक्षण के दौरान बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों को रोका गया और उन्हें निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। अधिकारियों ने आगे से नियमित रूप से हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी। इसी दौरान नगर की विभिन्न पार्किंग स्थलों का भी जायजा लिया गया और यातायात व्यवस्थाओं को परखा गया।
डीएम अंशुल सिंह और एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि यह अभियान लोगों के व्यवहार में सुधार और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले भी चालान की कार्रवाई की गई है, लेकिन इस बार लोगों में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए हैलमेट बांटा गया है।

