उत्तराखंड: कुमाऊं में यहां पंतनगर विश्वविद्यालय का सीनियर वैज्ञानिक बताकर नौकरी लगाने के नाम पर ठगे ढाई लाख रुपए

ख़बर शेयर करें

भतरौंजखान – यहां खुद को सीनियर वैज्ञानिक बताकर पंतनगर विश्वविद्यालय में नौकरी लगाने के‌ नाम पर ढाई लाख रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस जानकारी के अनुसार भगवत सिंह नेगी नाम के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की कि पांडे कोटा रानीखेत का मूल निवासी और वर्तमान में शीशमहल हल्द्वानी में रहने वाले सुरेश सिंह नेगी से उनका पू्र्व परिचय था।वह स्वयं को पंतनगर विश्वविद्यालय में सीनियर वैज्ञानिक बताता था ।लोक सभा चुनाव में अपने को सेक्टर मजिस्ट्रेट बताकर वह घर पर रहने भी आया।इस दौरान उसने पंतनगर विश्वविद्यालय में नौकरी लगाने के‌ नाम पर ढाई लाख रुपए की मांग की जो उसे अलग-अलग किश्तों में दिए गए।बाद‌ में जब उससे नौकरी लगाने की बात की तो वह टालमटोल करने लगा और हल्द्वानी बुलाकर तरह-तरह के बहाने बनाने लगा।अब उसने फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया है। भगवत सिंह ने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी मदन मोहन जोशी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 418(4)के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।