चम्पावत रक्षा बंधन पर माँ बाराही मंदिर परिसर में ऐतिहासिक बग्वाल का आयोजन
चंपावत – जिले के देवीधूरा में हर साल राखी के दिन आयोजित होने वाले सुप्रसिध्द बग्वाल का इस साल भी कोरोना गाइडलाइन के साथ हुवा कोरोना प्रतिबंध के चलते दूसरे साल भी देवीधूरा मेले में दर्शकों की संख्या बेहद कम रही।बाराहीधाम देवीधुरा में इस बार सुपरसिद्द बगवाल युद्ध करीब 8 मिनट तक चला। इस दौरान चार खाम और सात थोकों के रणबांकुरों में 77 बग्वाल वीर घायल भी हुवे बीते साल की भांति इस बार भी दर्शकों की संख्या बेहद कम रही, वहीं बगवाल युद्ध में 300से अधिक रणबांकुरों ने हिस्सा लिया। सुबह 10 बजे सबसे पहले गहरवाल खाम के योद्धाओं ने बाराही मंदिर की परिक्रमा की। उसके बाद लमगडिय़ा खाम के योद्धा मंदिर में पहुंचे। जबकि बालिक और चम्याल खाम के योद्धा सबसे आंखिर में मंदिर की परिक्रमा को पहुंचे। चारों खामों के मंदिर परिसर में स्थित मैदान में पहुंचने के बाद मंदिर के पुजारी के संकेत के बाद बगवाल युद्ध शुरू हो गया।
इस बार भी प्रशासन की सख्ती के कारण बगवाल मेले में दर्शकों की आवाजाही प्रतिबंधित होने के कारण बहुत कम लोग बगवाल देखने को पहुंचे। बाद में बगवाल युद्ध में चोटिल हुए बग्वाल बीरों का मंदिर परिसर में ही उपचार किया गया।