बागेश्वर: कुमाऊं की काशी बागनाथ नगरी में चतुर्दशी की होली की धूम ,दर्जनों गांवों से हजारों होलियार पहुंचे बागनाथ मंदिर शानदार होली गायन का आयोजन


बागेश्वर जिले में भी होली का त्यौहार हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है आज चतुर्दशी के अवसर पर यहां होली का अपना ही महत्व है नगर के समीप के दर्जनों गांवों से नगर के सुप्रसिद्ध बागनाथ मंदिर में हजारों ग्रामीण होलियार बागनाथ मंदिर में पहुंचते हैं और भगवान शंकर के मंदिर में रंग अबीर गुलाल चढ़ाते हुवे चीर के साथ होली गायन करते है साथ ही मंदिर परिसर में होलियारों द्वारा शानदार होली गायन का भी आयोजन किया जाता है ये परंपरा यहां वर्षों से चली आ रही है इस अवसर पर ये ग्रामीण एक दूसरे से मिलते है और एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी देते हैं ।



