उत्तराखंड- अबकी गर्मी कितना रुलाएगी, जानिए मौसम का पूर्वानुमान
देहरादून- पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में भी इस बार गर्मी के सीजन यहां भी गर्मी अपने चरम पर दिखाई देगी, मई और जून का महीना तो छोड़िए अप्रैल में ही गर्मी लोगों को बेहाल कर देगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक लगातार तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है। और अगले 5 दिनों तक पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक तापमान में वृद्धि होगी। राजधानी देहरादून में 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया है, जबकि नैनीताल जैसी ठंडी जगह पर 24.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है ,और पहाड़ के घाटी क्षेत्र बागेश्वर में भी गर्मी में इजाफा जारी है इसके अलावा अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही गर्मी बढ़ने लगी है लिहाजा यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों से पहाड़ी इलाकों तक बेतहासा गर्मी का सामना करना पड़ेगा।