2000 रूपये का नोट बंद, अगर आपके पास भी हैं 2000 के नोट तो ऐसे बदल सकते हैं , देखिए पूरी खबर।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बीते शुक्रवार को 2000 रूपये के नोट सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी है। 2000 रूपये के नोट 23 मई से बैंकों में जमा या बदले जा सकते हैं। बीते रोज शुक्रवार शाम को आरबीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 2000 रूपये के नोट चलन में मौजूद रहेंगे और आगामी 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बने रहेंगे।इसके अलावा आरबीआई ने बैंकों से 2000 रूपये का नोट देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा। साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 30 सितंबर तक यह नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने की बात कही। लोग 23 मई से 2000 के नोट बैंकों में बदल या जमा कर सकते हैं। हालांकि, एक बार में सिर्फ 20,000 रूपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे।बहरहाल, आरबीआई ने यह स्पष्ट नहीं किया कि एक व्यक्ति अधिकतम कितने मूल्य के 2000 रूपये के नोट बैंकों में जमाया या बदल सकता है। लेकिन आरबीआई ने एक बार में अधिकतम 10 नोट ही बदलने का उल्लेख किया है। इस कवायद के पीछे आरबीआई का कहना है कि ऐसा देखा गया है कि 2,000 रुपये मूल्य के नोट का इस्तेमाल अब लेनदेन में आम तौर पर इस्तेमाल नहीं हो रहा है।इसके अलावा आरबीआई का यह भी कहना है कि केंद्रीय बैंक ने यह कदम ऊंचे मूल्य वाले नोट का इस्तेमाल काला धन जमा करने में किए जाने संबंधी चिंताओं के बीच उठाया है। आरबीआई ने 2,000 रुपये के नए नोट छापना वित्तीय वर्ष 2018-19 में ही बंद कर दिया था और धीरे-धीरे उनका चलन काफी कम हो चुका है।