अगर आप रिवर राफ्टिंग के हैं शौकीन तो बुला रहा है रामनगर कोशी नदी में राफ्टिंग

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की भौगोलिक बनावट ही है कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं है इसके अलावा प्रदेश में साहसिक पर्यटन की संभावना भी चप्पे चप्पे में है और प्रदेश की नदियों में भी रिवर राफ्टिंग साहसिक पर्यटन की बैक बोन के समान है

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कुमाऊँ मंडल विकास निगम लिमिटेड लगातार नए निर्णय ले रहा है। साहसिक पर्यटन की अपार संभावना को देखते हुवे और इसे बढ़ावा देने के लिए साहसिक पर्यटन की गतिविधियों में बीते कुछ सालों से बढ़ोतरी की जा रही है। मॉनसून सीजन में कोसी नदी में रॉफ्टिंग की अनुमति शासन से निगम को मिल गई है।वर्तमान में कोसी नदी से कुमेरिया से रामनगर तक 21 किलोमीटर लगभग राफ्टिंग का कार्य संचालित किया जा रहा है । जिसके लिए निगम के पास उक्त गतिविधियों के संचालन हेतु और अवस्थापना संबंधी संशोधन उपकरण कुशल कार्मिक उपलब्ध हैं। सैलानियों के लिए निगम द्वारा पैकेज तैयार किए गए हैं। यह पैकेज 800 रुपए से 3000 रुपए तक हैं।रॉफ्टिंग के लिए कुमेरिया से मोहान 4 किलोमीटर, मोहान से ढिकुली/गर्जिया 07 किलोमीटर, ढिकुली से रामनगर 10 किलोमीटर तक की दूरी है। साहसिक गतिविधियों के आनंद हेतु कोई भी पर्यटक प्रतिभाग कर सकता है। सभी गतिविधियों का संचालन निगम के वरिष्ठ प्रबंधक पर्यटन आवास गृह रामनगर के नियंत्रण में किया जा रहा है। निगम की ओर से सैलानियों की सहायता हेतु नंबर भी जारी किए गए हैं जो इस प्रकार हैं- 8650002527 ( रामनगर), 8650002595 ( ढिकुली), 9758330867 ( मौहान) और 9411579514,9690755949 (ढिकुली कैंप)

Ad