उत्तराखंड:(बिग न्यूज) सूबे के इन जिलों में तेज बारिश की संभावना को लेकर तात्कालिक अलर्ट


अगले 03 घंटों में (येल्लो अलर्ट दिनांक 12 .7.2025, 1:22 PM बजे से 12.7.2025, 4:22 PM बजे तक ) जनपद– अल्मोडा, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ, पौडी, टेहरी, रूद्र प्रयाग, देहरादून और उत्तर काशी में अलग-अलग स्थानों पर यथा – मुनस्यारी, डोईवाला, देवप्रयाग, कर्णप्रयाग, कौसानी, मुक्तेश्वर, केदारनाथ तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ तूफान/तेज बारिश होने की संभावना है |



