बागेश्वर वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा साइबर अपराधियों से बचने के लिए पेंशनरों को किया अलर्ट देखिये महत्वपूर्ण जानकारी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर-बदलते वक्त के साथ साइबर अपराध बढता जा रहा है,अब इन शातिर अपराधियों की नजरें पेंशनरों के खातों में हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी, बागेश्वर पूरन चन्द्र उप्रेती ने जनपद के समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों से कहा है कि आजकल के डिजिटल युग में साइबर अपराधियों द्वारा पेंशन धारको को जीवन प्रमाण पत्र आंनलाईन अपडेट करने के लिए कॉल किये जा रहे है। इन अपराधियों के पास पेंशनरों से संबंधित डाटा जैसे नियुक्ति की दिनांक,सेवानिवृत्त की दिनांक, पी0पी0ओ0नं0 (पेंशन भुगतानादेश), जी0आर0डी0 नं0, आधार कार्ड संख्या, पैन कार्ड संख्या, स्थायी पता, र्इ-मेल आर्इडी, सेवानिवृत्त पर प्राप्त राशि, मासिक पेंशन एवं नामांकित पारिवारिक पेंशनर का नाम इत्यादि की जानकारी होती है। ये अपराधी पेंशनरों को पूरे डाटा के साथ कॉल करते है, ताकि पेंशनर पूर्ण रूप से आश्वस्त हो जाये कि संबंधित व्यक्ति, पेंशन निदेशालय/कोषागार/उपकोषागार/पोस्ट ऑफिस/सी0एस0सी0 से है। वे पेंशन धारको को पूरा डाटा बताते हुए जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने हेतु मोबार्इल पर प्रेषित ओ0टी0पी0 साझा करने के लिए कहते है। एक बार यदि पेंशन धारक ओटी0पी0 बता देते है या साझा करते है, तो इन जालसााझो को पेंशन धारक के बैंक खातों की डायरेक्त एक्सेस रिपोर्ट मिल जाती है। तद्पश्चात वे पेंशनरों के बैंक खाते में जमा समस्त धनराशि को तुरन्त दूसरे फर्जी खाते में अथवा वॉलेट मेंे स्थानान्तरित कर देते है। इसलिए उन्होंने समस्त पेंशन धारको से आंनलार्इन धोखाधडी/जालसाजी से बचने हेतु सतर्क, सचेत व जागरूक रहने को कहा है। उन्होंने बताया कि पेंशन निदेशालय/कोाषागार/उपकोषागार/पोस्ट ऑफिस/सी0एस0सी0 समस्त पेंशन धारको को कभी भी आंनलार्इन जीवन प्रमाण-पत्र हेतु अथवा अपडेट हेतु कॉल नहीं करता है। उन्होंने सभी पेंशन धारको से अपने जीवन प्रमाण-पत्र को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर पेंशन निदेशालय/कोषागार/उपककोषागार/पोस्ट ऑफिस/सी0एस0सी0 में जमा/अपडेट करने को कहा है।

Ad Ad