बागेश्वर: नगर व्यापार संघ की अहम बैठक सम्पन्न,इन मुद्दों पर रही चर्चा…

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:नगर के बागनाथ मंदिर परिसर में व्यापार संघ अध्यक्ष कवि जोशी की अध्यक्षता में नगर व्यापार संघ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न एवं आगामी उत्तरायणी मेला के संदर्भ में चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य मुद्दा नगर के छोटे होटल,मिठाई की दुकान व रेस्टोरेंट के पानी के बिलों में सुधारीकरण के लिए कार्यवाही ,सात दिवसीय मेले के बाद जिला प्रशासन बाहरी व्यापारियों को वापस भेजने के कार्य ,मेले के दौरान व्यापारियों से कम से कम किराया लिए जाने,बागेश्वर के रजिस्टर्ड फड़ व्यापारियों को मेला अवधि में निःशुल्क दुकानें उपलब्ध कराए जाने ,ओर जन हित को देखते हुवेभोटिया मार्केट को जिला अस्पताल मार्ग से अन्यत्र विस्थापित किए जाने परन्तु इससे पहले उन सभी को विश्वाश में लेकर कार्य किए जाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।बैठक में ,दीपक जोशी ,पुष्कर सिंह,उमेश साह,मुन्ना लाल,किशन राम,संजय रावल,अनिल कार्की,समेत व्यापार संघ पदाधिकारी और अन्य व्यापारी मौजूद रहे।