विकास खंड कपकोट ग्राम पंचायत रमाडी में प्रधान पद हेतु हुए मतदान में धना एवं निर्मला देवी को समान रूप से 63-63 मत प्राप्त हुए। मतों की समानता की स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लकी ड्रा के माध्यम से निर्णय लिया गया, जिसमें निर्मला देवी विजयी घोषित हुईं।