बागेश्वर: आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्यों में जुटा ,अधिकारी कर रहे हैं बेस कैंप बैसानी से निरंतर मॉनिटरिंग

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्यों में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल सहित सभी विभागीय अधिकारी बेस कैंप बैसानी से निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और प्रत्येक व्यवस्था पर सतत नियंत्रण बनाए हुए हैं।

विधायक सुरेश गढ़िया स्वयं लगातार राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से पौसारी सहित प्रभावित गांवों में आवश्यक सेवाएं समयबद्ध ढंग से बहाल कर दी गई हैं।

सोमवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क यातायात, जल संस्थान द्वारा पेयजल आपूर्ति और मंगलवार को यूपीसीएल द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेस कैंप में चिकित्सक दल और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैसानी में प्रभावित ग्रामीणों के लिए सुरक्षित ठहरने, भोजन और अन्य बुनियादी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है।

कनलगड घाटी के ग्राम पंचायत पौसारी में आई भीषण आपदा से कन्यालीकोट को ग्राम पंचायत सुमटी व जगथाना को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग (लगभग 200 मी० पूर्ण रूप से वॉशआउट) का पुनर्निमाण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।जगथाना मोटर मार्ग बंद हो जाने से आवाजाही बाधित हुई थी, जिसे सुचारू करने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा दिन-रात तेजी से कार्य किया जा रहा है।

प्रशासन का लक्ष्य है कि न्यूनतम समय में इस मार्ग को पूर्ण रूप से संचालित कर प्रभावित गांवों तक आवागमन बहाल किया जा सके।

जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार मौके पर डटे हुए हैं तथा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग और सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad