बागेश्वर नगर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया रोड शो ,कहा बड़ी जीत की ओर भाजपा

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर विधान सभा उपचुनाव में प्रचार अंतिम चरण में पहुंच रहा है ।गरुड़ जनसभा के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर पहुंचे जहां उन्होंने रोड शो के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पार्वती दास का प्रचार किया। इस रोड शो में भाजपा के कार्यकर्ता भी शामिल हुए । इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए सी एम धामी ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों में उत्साह देखने को मिला है इससे लगता है कि भाजपा प्रत्याशी बढ़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है।साथ ही सीएम धामी ने कहा कि बाबा बागनाथ की भूमि से यहां के लोग मातृ शक्ति पार्वती दास को समर्थन देंगे उत्तराखंड के विकास व बागेश्वर के विकास के लिए जिस प्रकार पहले चंपावत की जनता ने एक तरफा समर्थन दिया उसी प्रकार से इस विधानसभा में भी देखने को मिलेगा साथ ही सीएम धामी ने कहा गरुड़ हो या बागेश्वर मातृ शक्ति बड़ी संख्या में पहुंची है और सभी ने समर्थन दिया है ।उन्होंने कहा की आगामी पांच तारीख को ऐतिहासिक मतदान होगा और ऐतिहासिक विजय भी बीजेपी की होगी।

भाजपा ने बागेश्वर उपचुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व०चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को अपना उम्मीदवार बनाया हुआ है। यहां पर बीजेपी का सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार से माना जा रहा है लेकिन भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में हो रही जनसभाओं, रोड-शो आदि में उमड़ रही भीड़ बहुत कुछ बयां भी कर रही है। आज भी बागेश्वर एवं गरुड़ में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के दो रोड-शो रखे गए थे। अहम बात ये कि दोनों ही स्थानों पर सीएम धामी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ गए। रोड-शो में उमड़े लोग यह बताने के लिए भी काफी था कि सीएम धामी के विकास के रोड मैप को जनता किस कदर सराह रही है । वहीं, सीएम धामी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर घेरते हुवे कहा कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है। भीड़ को देख गदगद हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बागेश्वर का उपचुनाव सम्पूर्ण देश में एक संदेश लेकर जाएगा। बागेश्वर धार्मिक भूमि है। प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों के विकास के लिए रात दिन लगे हुए हैं।

Ad