देहरादून :(बिग न्यूज) एक्शन में जिलाधिकारी सविन बंसल, अपनी गाड़ी से अचानक पहुंचे अस्पताल, और फिर…

ख़बर शेयर करें

जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज सुबह अचानक राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में छापेमारी की। जिलाधिकारी खुद अपने निजी वाहन से बिना किसी को बताएं अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने ओपीडी का पर्चा कटवाए और मरीजों से भी बात की, आधा घंटा अस्पताल में रहने के बावजूद अस्पताल के किसी भी स्टाफ को जिलाधिकारी के मौजूद होने की भनक तक नहीं लगी। इस दौरान चिकित्सालय में स्टाफ और चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर को अपने कब्जे में लेते हुए पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया ।व्यवस्थाओं को देख मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश को व्यवस्थाओं पर फटकार लगाते हुए रिकॉर्ड सहित तहसील दिवस में तलब किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में वार्ड खाली एवं मरीज ना होना चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।यही नहीं जिलाधिकारी सविन बंसल अस्पताल के पश्चात संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ऋषिकेश पहुंचे जहां लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए आए लोगो से पूछताछ की, इस दौरान आरटीओ कार्यालय में अनावश्यक घूम रहे लोगों के बारे में भी जानकारी ली। फिलहाल खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है..