देहरादून-(मौसम) प्रदेश में इन जिलों में कोल्ड डे अलर्ट, बादल और कोहरा बना मुसीबत
देहरादून- उत्तराखंड में नए साल के आगाज के साथ ही ठंड प्रहार देखने को मिल रहा है।कड़कड़ाती ठंड के मौसम ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। लगातार कोहरे पाले की वजह से पहाड़ में जहां तापमान में कमी आ रही है सूर्य के अस्त होने के साथ ही इस ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है ठंड इतनी कड़क है की प्रशासन द्वारा भी जगह जगह अलाव जलाई जा रही है वहीं मैदानी इलाकों में शीतलहर से लोगों का बुरा हाल है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में तीसरे दिन भी हिमपात जारी है इस वजह से बर्फीली हवाएं भी चल रही है। मौसम विभाग ने अगले कई दिन इसी तरह मौसम के हालात रहने का अंदेशा जताया है।