बागेश्वर: संघर्ष वाहिनी की पहली बैठक में?

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर संघर्ष वाहिनी बागेश्वर जनपद में भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी के सवाल पर सतत संघर्ष करेगी इस क्रम में वाहिनी ने मांग की है कि बागेश्वर जनपद में समूह ग तथा घ की नियुक्तियां जिला तथा ब्लॉक स्तर पर करवाने की कानूनी व्यवस्था की जाए तथा जब तक सरकार बेरोजगारों को रोजगार का कानूनी अधिकार नहीं देती तब तक बेरोजगारों के लिए रोजगार भत्ते की कानूनी व्यवस्था सरकार करे। संघर्ष वाहिनी जल जंगल जमीन और जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही किसी भी सरकारी गैर सरकारी इकाई का विरोध करेगी तथा सरकार पर लगातार दबाव बनाया जाएगा कि वह जल जंगल जमीन और जीवन के साथ किये जा रहे या किसी भी संभावित खिलवाड़ को रोकने के लिए सख्ताई से कानूनी प्रावधानों का पालन करे तथा करवाए यदि सरकार कानूनी प्रावधानों का पालन नहीं करती तो संघर्ष वाहिनी सतत रूप से सरकार पर दबाव बनवाएगी । संघर्ष वाहिनी जिला पंचायत, ग्राम पंचायत , निकायों को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में जो रुकावटें कानूनी प्रावधानों के माध्यम से या चालाकी से स्थापित किए गए हैं उनका विरोध करेगी तथा उन सभी कानूनी तथा चालाकी से किए गए प्रावधानों के खिलाफ आंदोलन करेगी। संघर्ष वाहिनी पंचायत को पूर्ण अधिकार दिलवाने के लिए संघर्ष करेगी। सरकारों द्वारा पंचायत का त्रि स्तरीय स्तर पर चुनाव तो करवाया जा रहा है लेकिन पंचायत को वह अधिकार नहीं दिए जा रहे जिन अधिकारों को केंद्र में रखकर देश में पंचायत राज व्यवस्था के लिए 73 में और 74 में संविधान का संशोधन किया गया था।
वाहिनी की पहली बैठक में वाहिनी ने सरकार की निंदा करते हुए कहा है कि निकायों के चुनाव सरकार ने एक साल और 2 भाह अविलंब करवाए तथा पंचायत के चुनाव भी टालने के लिए हर संभव प्रयास राज्य सरकार कर रही है । सरकार की यह गतिविधि पंचायत राज विरोधी गतिविधि है तथा 73 में और 74 में संविधान संशोधन की
आत्मा पर चोट है। हम सरकार से मांग करते हैं कि एक माह के अंदर पंचायत राज के चुनाव करवाने की घोषणा करे।
प्रदेश भर में बढती बेरोजगारी, मानवाधिकारों का हनन, माफियाओं की मनमानी, सरकार की निरंकुश्ता, स्मैक नशे का तेजी से बढ़ाया जा रहा बाजार, मानवाधिकार हनन के बढ़ते प्रकरण, छोटी-छोटी नगरों तक मॉल संस्कृति नाम की बीमारी को प्रवेश करवाए जाने जैसे तमाम मुद्दों को लेकर बागेश्वर संघर्ष वाहिनी उत्तराखंड स्टार का बृहद सम्मेलन करवाएगी सम्मेलन में उत्तराखंड स्तर पर संघर्षशील संगठनों को आमंत्रित किया जाएगा
संघर्ष वाहिनी उत्तराखंड में चल रहे तमाम आंदोलन बेरोजगार संघ द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन भू कानून को लेकर चल रहे आंदोलन मूल निवास को लेकर चल रहे आंदोलन माफिया मुक्त उत्तराखंड बनाए जाने को लेकर चल रहे आंदोलन का समर्थन करता है तथा सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है

इस अवसर पर संघर्ष वाहिनी के प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया सर्व समिति से कवि जोशी को जिलाध्यक्ष चुना गया तथा प्रकाश पांडे को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के अलावा मनीषा टम्टा प्रभादेवी और सोनम को उपाध्यक्ष के पद से नवाजा गया श्री नवनीत बिष्ट को संगठन का जिला महामंत्री बनाया गया सह=सचिन के लिए रेखा देवी सुनीता देवी, दिव्यांशु कुमार,राहुल कुमार के नाम का समर्थन सभी सदस्यों द्वारा किया गया जिला कोषाध्यक्ष के पद पर सुनील पांडे को चुना गया तथा प्रकाश वाचमी कार्यालय प्रभारी बनाई गई मीडिया सलाहकार के रूप में नागेंद्र मनवाल,विनोद थापा और मनोज अधिकारी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।संगठन के लिए रमेश कृषक तथा मनोज जोशी को संरक्षक के रूप में सम्मानित किया गया

Ad Ad