उत्तराखंड-लौपिंग के नाम पर उजाड़े हरे भरे पेड़ ,कैसे बचेगा पर्यावरण देखिये वीडियो
राजकीय इंटर कालेज वजूला में और आस पास लौपिंग के नाम पर कई हरे भरे पेड़ों को उजाड़ दिया गया जिसमें बाँज, देवदार,तुन, काफल,अमरूद,चीड़,व अन्य दुर्लभ व संरक्षित प्रजातियों के कुछ पेड़ों को जड़ से भी काटा गया है।
अब इस लौपिंग के नाम पर हो रहे कटान को रुकवाने के संदर्भ में शिक्षाधिकारी बागेश्वर को रा०शि०स०शाखा इकाई राजकीय इंटर कालेज वजूला बागेश्वर द्वारा इन हरे भरे पेड़ों को बचाने के उद्देश्य से ज्ञापन भी दिया गया है। देखिये हरे भरे पेड़ों के इस कटान का वायरल वीडियो।