बागेश्वर:निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशीष भटगांई की मौजूदगी में एनआइसी कक्ष में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात 850 कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया
बागेश्वर नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशीष भटगांई की मौजूदगी में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी कक्ष में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात 850 कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें तीनों निकायों के लिए तैनात पीठीसीन अधिकारी के साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय व मतदान अधिकारी तृतीय का रेंडमाइजेशन हुआ।
रेंडमाइजेशन के दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।