उत्तराखंड:अगले 1-2 घंटों में जनपदअल्मोडा, बागेश्वर, पिथौरागढ में अलग-अलग स्थानों पर तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना

अगले 1-2 घंटों में ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 05 Sep 2025, 11:01 PM बजे से दिनांक 06 Sep 2025, 0:31 AM ) जनपदअल्मोडा, बागेश्वर, पिथौरागढ में अलग-अलग स्थानों पर यथा कौसानी, द्वाराहाट, मुनस्यारी, डीडीहाट, चौकोरी,तथा इनके आस पास के क्षेत्रो मे मध्यम वर्षा / बिजली कड़कने के साथ आंधी / तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना है



