उत्तराखंड-(Big News) प्रदेश में होली तक रहेगा ऐसा पहाड़ और मैदान का मौसम, देखिए अपडेट

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला बदला है और मौसम में धीरे धीरे गर्मी महसूस हो रही है तो सुबह साम हल्की ठंड महसूस हो रही है । मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह राज्य भर में बारिश के आसार नहीं के बराबर है यानी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार छह से लेकर नौ मार्च यानी होली के‍ दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है। मौसम विभाग के मुताबिक होली के बाद तापमान में धीरे बढ़ोत्तरी होगी और एक सप्ताह के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है। ऐसे में होली के बाद एकाएक गर्मी बढ़ने लगेगी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज छह मार्च से लेकर नौ मार्च तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
तापमान
रविवार पांच मार्च की सुबह करीब साढ़े दस बजे देहरादून का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री रहने की संभावना है। छह से आठ मार्च तक को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री रह सकता है। नौ मार्च से लेकर 12 मार्च तक अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से बढ़कर 17 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: (शानदार पहल) एनसीसी कैडेटों ने सरयू गोमती संगम, सरयू घाट, बागनाथ मंदिर ,जिला चिकित्सालय आदि क्षेत्रों में चलाया सफाई अभियान,जल संरक्षण को लेकर दिया ये बड़ा संदेश
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments