उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में अल्मोड़ा के पियूष खोलिया ने संयुक्त रूप से किया पहला स्थान हासिल ,बधाई

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा – उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड में अल्मोड़ा के पियूष खोलिया ने 97.60 फ़ीसदी अंक हासिल करके प्रदेश में संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है. मेरिट लिस्ट में अल्मोड़ा के पियूष खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के छात्र रहे हैं। पीयूष के पिता का बचपन में देहान्त हो गया था। उनकी पढ़ाई का जिम्मा माता ने संभाला। पीयूष ने इस कामयाबी के लिये स्कूल के शिक्षकों एवं माताजी को श्रेय दिया और वह भविष्य में रिसर्च के क्षेत्र काम करने का है वही प्रधानाचार्य का कहना है कि, पीयूष मेधावी छात्र है आज उसकी मेहनत रंग लाई है और स्कूल के साथ अल्मोड़ा का नाम भी रोशन किया है।

Ad