उत्तराखंड –कुमाऊं में यहां दिल्ली से आए पर्यटकों का टेंपो ट्रेवल दुर्घटनाग्रस्त, 9 घायल, प्रशासन उपचार करवाने में जुटा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – पर्यटकों का टेंपो ट्रेवल दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गंभीर रूप से घायलों का इलाज किया जा रहा है सिटी मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और अस्पताल प्रशासन से प्राथमिकता के आधार पर सभी घायल पर्यटकों के उपचार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल आज अपराह्न 4:00 लगभग नैनीताल कालाढूंगी रोड प्रिया बैंड के पास कालाढूंगी से लगभग चार किलोमीटर पहले एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसमें लगभग 19 लोग सवार थे जिसमें से 9 लोगों को चोटें आई हैं। इसमें तीन लोग को गंभीर चोट हैं शेष मामूली रूप से घायल हैं। सभी का इलाज सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में चल रहा है घायलों को 108 द्वारा यहां पहुंचाया गया है।सभी लोग करोलबाग और मोती नगर दिल्ली के रहने वाले हैं। ये लोग शुक्रवार के दिन पंगूठ नैनीताल गए थे और आज वापसी के समय दुर्घटना हुई है, उनके द्वारा बताया गया कि टेंपो ट्रैवलर चालक की गति तेज होने और सामने से दूसरा वहानआने पर ब्रेक लाने लिए जाने के कारण टेंपो ट्रेवलर पलट गया था।सभी का इलाज अस्पताल द्वारा किया जा रहा है।

Ad Ad