उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट) प्रदेश में मौसम को लेकर चेतावनी ,देखिए कहां हो सकती है बारिश
देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग में पूर्वानुमान जारी करते हुए बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब के लिए 16 17 व 18 मई को बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं और बारिश होने का अनुमान जताया गया है यही नहीं बारिश का सिलसिला 20 मई तब भी जारी रह सकता है।राज्य में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 मई की शाम से गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। तथा 16 17 और 18 मई के लिए बारिश ओलावृष्टि और 30 से 40 घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का जलवा अलर्ट जारी कर चेतावनी जताई गई है।