बागेश्वर:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के दृष्टिगत बागेश्वर पुलिस का सघन चैकिंग अभियान जारी,ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले 33 वाहन चालकों के विरुद्व MV Act के तहत चालानी कार्यवाही

Ad
ख़बर शेयर करें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत बागेश्वर पुलिस अलर्ट मोड पर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के दृष्टिगत बागेश्वर पुलिस का सघन चैकिंग अभियान जारी…

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले 33 वाहन चालकों के विरुद्व MV Act के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 11 लोगों का किया पुलिस एक्ट में चालान

श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के निर्देशन में आगामी पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने व भयमुक्त माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी बागेश्रर श्री अजय साह, क्षेत्राधिकारी कपकोट श्री मनीष शर्मा के पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर लगातर बॉर्डरों, बैरियरों पर विशेष सतर्कता के साथ निम्न कार्यवाही की जा रही है।

✅ सघन वाहन चैकिंग अभियान।
✅ संदिग्ध व्यक्तियों/ स्थानो की निगरानी
✅ अवैध शराब एवं अन्य सामग्री की रोकथाम हेतु चैकिंग
✅ पुलिस की निगरानी टीमें दिन-रात अलर्ट मोड पर कार्य कर रही हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो सके।

आमजन से अपील:
जनपद बागेश्वर पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे सतर्क रहें एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें। साथ ही, सत्यापन संबंधी नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि
सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट/टीका टिप्पणी करने से बचे। सोशल मीडिया पर जनपद पुलिस सतर्क दृष्टि बनाये हुए है।

Ad Ad
Ad Ad