बागेश्वर:उत्तरायणी मेले के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा पुलिस फोर्स व जोनल/सेक्टर प्रभारियों की ली गयी ब्रिफिगं, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।

ख़बर शेयर करें

मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर जनपद मुख्यालय बागेश्वर में दिनांकः 14-01-2023 से मनाये जा रहे उत्तरायणी मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांकः 12-01-2025 को भगवती वेंकेट पैलेस बागेश्वर में श्री चन्द्रशेखर घोडके (IPS) पुलिस अधीक्षक बागेश्वर व अपर जिला अधिकारी की उपस्थिति में संयुक्त रूप से मेले में नियुक्त समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग ली गयी।
पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा बताया गया कि उत्तरायणी मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 02 जोन व 07 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिसमें 05 अस्थाई चौकियां1-नुमाईशखेत मैदान चौकी(खोया-पाया क्रेन्द्र) 2- भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी, 3- सरयू बगड़ पुलिस चौकी 4-जवाहर परिहार मैदान पुलिस चौकी, 5- जल संस्थान नया बाजार पुलिस चौकी बनायी गयी हैं। सम्पूर्ण मेला के प्रभारी क्षेत्राधिकारी बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी होंगे।


पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बाताया गया कि सम्पूर्ण मेले की सुरक्षा/यातायात व्यवस्था के पुर्ण इंतजाम किया गया हैं जिसंमें जनपद पुलिस के अतिरिक्त बाहरी जनपदो से प्राप्त पुलिस फोर्स को ड्यूटी पर नियुक्त किया गया हैं उक्त मेले को सम्पन्न कराये जाने हेतु 01 कम्पनी PAC व यातायात हेतु यातायात पुलिस के जवानो को ड्युटी पर नियुक्त किया गया हैं । मेले के दौरान बम डिस्पोजल दस्ता भी नियुक्त किया गया है जो समय-समय पर मेले में चैकिंग करता रहेगा, घाटो पर स्नान के स्थान पर(विशेष कर महिलाओं के लिये ) महिला पुलिस बल नियुक्त की गयी है। स्नान घाट के पास जल पुलिस की टीमों को नियुक्त किया गया है व मेले में अग्नि से होने वाली घटनाओ के बचाव हेतु सम्पुर्ण मेला क्षेत्र में फायर की पाँच टीमें नियुक्त की गयी है। किसी भी प्रकार के राहत बचाव कार्य के लिए SDRF की टीमो को भी नियुक्त की गया है। मेले में शान्ति व्यवस्था व उपद्रवियो पर नजर रखने के लिए सादे वस्त्रो में पुलिस जवानों की ड्युटी लगायी गयी है। सम्पुर्ण मेले क्षेत्र में 04 बैरियर स्थापित किये गये हैं जिससे मेला क्षेत्र में अतिआवश्यक सेवा के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया हैं। अनुमति प्राप्त वाहनो को ही शहरी क्षेत्र में प्रवेश दिया जायेगा अन्य सभी वाहन बाईपास सड़क का प्रयोग करेगें। महोदय द्वारा ड्यूटी के दौरान किसी भी किसी प्रकार की लापरवाही ना करने, ड्यूटि स्थल पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियो को सूचित करने हेतु बताया गया। सम्पुर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गया, जिसे अराजक तत्वो पर निगरानी रखी जायेगी व मेने क्षेत्र में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओ पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। मेला क्षेत्र नुमाईश खेत मैदान पर खोया पाया केन्द्र बनाया गया हैं। महोदय द्वारा उपस्थित को बताया कि मेला/मकर संक्रांति के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु समस्त फोर्स को लगन एवं दृढ़ता, शालीनता का परिचय देते हुए ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। मेले के दौरान अराजक/अवांछनीय तत्वों के विरूद्ध पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पौराणिक उत्तरायणी मेले को सकुश सम्पन्न कराये जाने हेतु सकंल्प लिया गया उक्त ब्रीफिंग हेतु आये समस्त फोर्स व जोनल/ सेक्टर अधिकारीयो को अपर जिलाधिकारी श्री आर.एस.नपच्याल व उपजिलाधिकारी श्रीमती मोनिका व श्री अंकित कण्डारी,पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर द्वारा भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

ब्रीफिंग के दौरान श्री अजय लाल शाह क्षेत्राधिकारी बागेश्वर ,श्री नारायण सिंह क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा, श्री कैलाश सिंह नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर, जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल मौजूद रहे।

बाद ब्रिफ्रिंग पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके द्वारा पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय लाल शाह व पुलिस टीम के साथ मेला क्षेत्रान्तर्गत बागनाथ मंदिर, चौक बाजार, दुग बाजार, जवाहर पार्किंग आदि स्थानों पर सुरक्षा का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा पुलिस टीम के साथ प्वाइंट ड्यूटी /रुट व्यवस्था/स्नान घाट की व्यवस्थाओं को चैक किया गया तथा भीड-भाड़ व संवेदनशील स्थानों पर निरीक्षण किया गया । मेले को सुचारु रुप से चलाये जाने व मेलार्थियों/आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इस सम्बन्ध में सम्बन्धित को ड्यूटी सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।