त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना के दृष्टिगत थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत पुलिस का यातायात रूट प्लान

Ad
ख़बर शेयर करें

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 31-07-2025 को थाना कपकोट क्षेत्र का यातायात रुट प्लान निम्नवत रहेगा।

◼️शामा , कर्मी , सूपी आदि ग्रामो से आने वाले प्रत्याशीयो व उनके समर्थको /एजेण्डो के दो पहिया व चारपहिया वाहनो की पार्किग व्यवस्था केदारेश्वर मैदान कपकोट में रहेगी ।
◼️हरसिला / सुमटी / पुडकुनी एंव बागेश्वर की तरफ से आने वाले प्रत्याशीयो व उनके समर्थको /एजेण्डो के दो पहिया व चारपहिया वाहनो की पार्किग व्यवस्था गडेरा तिराहा के पास बनी पार्किग में रहेगी ।
◼️गुलरे /भैसुडीकुटीर की तरफ से आने वाले प्रत्याशीयो व उनके समर्थको /एजेण्डो के दो पहिया व चारपहिया वाहनो की पार्किग व्यवस्था गुलेर रोड व केदारेश्वर मैदान कपकोट में रहेगी।
◼️कपकोट-बागेश्वर मोटर मार्ग पर अत्यधिक भीड होने पर बागेश्वर को जाने वाले टैक्सी वाहन / बडे वाहनो को सरयू पुल – थाना रोड- गैरखेत – हरसिला होते हुवे बागेश्वर को भेजा जायेगा ।
◼️बागेश्वर – कपकोट मोटर मार्ग पर अत्यधिक भीड होने पर बागेश्वर से भराडी कपकोट को आने वाले समस्त टैक्सी वाहन / बडे वाहनो को हरसिला तिराहे से – गैरखेत- पनौरा – थाना रोड- होते हुवे भराडी को भेजा जायेगा ।

समस्त सम्मानित जनता से अपील है कि पुलिस द्वारा जारी किये गये यातायात रुट प्लान का पालन करते हुए यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित/सुचारु बनाने में पुलिस को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

Ad Ad
Ad Ad