उत्तराखंड: पीएम मोदी की प्रस्तावित “शीतकालीन यात्रा” के दृष्टिगत सीएम धामी ने तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रस्तावित “शीतकालीन यात्रा” के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र पहुंचकर मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल, मुखीमठ (मुखवा) क्षेत्र में तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए प्रधानमंत्री जी की इस महत्वपूर्ण यात्रा को स्मरणीय और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय संस्कृति एवं पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने के संबंध में भी विशेष प्रबंध किए जाएं, जिससे प्रदेश का समृद्ध पर्यटन और अधिक सशक्त हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की दिव्यता एवं आध्यात्मिकता को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में यह यात्रा एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। यशस्वी प्रधानमंत्री जी का देवभूमि में स्वागत करने हेतु हम सभी उत्साहित हैं।

Ad Ad