उत्तराखंड: स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की पहल, यहां खुला ‘पहाड़ी पिसी नूण’ स्टोर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा चौराहे पर अब लोगों को स्वदेशी और स्थानीय उत्पाद एक ही जगह मिल सकेंगे। यहां “पहाड़ी पिसी नूण” नाम से एक नया स्टोर खोला गया है…जिसे तीन युवाओं सौरभ पंत, संदीप पांडे और योगेंद्र चुफाल ने मिलकर शुरू किया है।

इस स्टोर का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य छवि कांडपाल बोरा, नगर पार्षद धीरज पांडे, और प्रमोद बोरा सहित कई लोग शामिल हुए।

स्टोर की खासियत

स्टोर के मालिकों का कहना है कि यहां सिर्फ स्थानीय और स्वदेशी सामान ही मिलेगा। जैसे कि घरेलू मसाले, पहाड़ी नमक, हस्तशिल्प और किसानों से सीधे खरीदा गया अनाज। सौरभ पंत ने बताया कि उनका उद्देश्य स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देना है।
उद्घाटन में आए लोगों ने इस पहल की तारीफ की। छवि कांडपाल बोरा ने कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देंगे। धीरज पांडे ने कहा कि यह स्टोर स्थानीय संस्कृति और रोजगार को मजबूती देगा।

यह स्टोर प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को आगे बढ़ाने वाला एक अच्छा उदाहरण माना जा रहा है। लोग इसे एक सकारात्मक शुरुआत के रूप में देख रहे हैं जो देश और समाज दोनों के लिए फायदेमंद हो सकती है।

Ad Ad Ad