जनपद बागेश्वर में मुगा रेशम की खेती को बढ़ावा देने के लिए देवकी लघु वाटिका की अभिनव पहल

ख़बर शेयर करें


जनपद बागेश्वर में मुगा रेशम की खेती को बढ़ावा देने के लिए देवकी लघु वाटिका द्वारा उत्तराखंड मुगा बोर्ड के अधिकारियों के साथ कपकोट क्षेत्र के भद्रतुंगा, झुनी, पतियासार, न्यूणी गाँव आदि के ग्रामीणों , कृषक परिवारों से भेंट कर मुगा रेशम की खेती को बढ़ावा देने का अनुरोध कर जानकारी दी इस पूरे क्षेत्र में मुगा रेशम के पेड़ प्राकृतिक रूप से सभी स्थानों पर उपलब्ध हैं जिसे देखते हुए किशन सिंह मलड़ा द्वारा विभाग से भ्रमण के लिए अनुरोध किया गया था जिसे देखकर मुगा रेशम उत्पादन को इस बार यहाँ भी किये जाने का निर्णय लिया गया जो एक पर्यावरण पूरक रोजगार,पलायन नियंत्रण के साथ ही उत्तराखंड की एक नई पहचान बनायेगा भ्रमण दौरान श्री राकेश कोठारी केंदीर्य प्रभारी अल्मोडा, श्री व्रिजेश रतुड़ी प्रभारी निरीक्षक बागेश्वर, श्री यशपाल सिंह टाकुलि ग्राम प्रधान पतियासार, पप्पू टाकुलि, कृपाल सिंह टाकुली, हेमंत सिंह मलड़ा, किशन राम आदि रहे किशन सिंह मलड़ा ने इस पहल को आगे बड़ाने के लिए विभागीय अधिकारियों सहित समस्त क्षेत्र वासियों का आभार धन्यवाद किया।