उत्तराखंड: गन्ना खरीद केंद्रों का आवंटन, समय पर भुगतान का निर्देश

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में पेराई सत्र 2025-26 के लिए चीनी मिलों को गन्ना क्रय केंद्रों का आवंटन कर दिया गया है। इस साल कुल 494 केंद्रों का वितरण किया गया है। आयुक्त गन्ना विकास त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने कहा कि किसानों के गन्ने का भुगतान समय से करना अनिवार्य है।
ऊधमसिंह नगर जिले की चार चीनी मिलों को 126 केंद्र, हरिद्वार की निजी मिलों को 311 केंद्र और देहरादून की डोईवाला मिल को 57 केंद्र आवंटित किए गए हैं। इकबालपुर चीनी मिल का आवंटन किसानों के पिछले सत्र का भुगतान पूरा होने के बाद किया जाएगा।
त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि गन्ना क्रय केंद्रों में तोल लिपिकों की तैनाती नियमों के अनुसार की जाएगी और घटतौली बर्दाश्त नहीं होगी। विभागीय अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

इस वर्ष हरिद्वार और देहरादून में 571 लाख क्विंटल और ऊधमसिंह नगर में 494 लाख क्विंटल गन्ने के उत्पादन का अनुमान है। गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चीनी मिलों को पेराई कार्य समय पर शुरू करने और किसानों के लिए मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad Ad