बागेश्वर: पीएमजीएसवाई, ब्रीडकुल,वैपकोस के अफसरों को सड़क निर्माण और ब्रिज निर्माण के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश,लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।डीएम

ख़बर शेयर करें

फेज थ्री के तहत निर्माणाधीन सड़क मार्गों के कार्यों में तेजी लाएं पीएमजीएसवाई।

बरसात के बाद सड़क मार्ग के डामरीकरण और गड्ढा भरान के कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करें।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा की।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत गतिमान और लंबित सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने पीएमजीएसवाई,ब्रीडकुल,वैपकोस के अफसरों को सड़क निर्माण और ब्रिज निर्माण के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। कहा कि इन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग एवं सेतु निर्माण के कार्य दिसम्बर माह तक पूरा करने के निर्देश दिए। तथा बरसात के बाद नई सड़क मार्ग के डामरीकरण के कार्यों को भी अक्टूबर माह तक पूर्ण करने को कहा है। साथ ही जिन सड़क मार्ग   निर्माण में किसानों की भूमि आयी है उनके मुआवजा प्रक्रियाओं और वितरण की कार्रवाई में तेजी लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों में भी प्राथमिकता के तहत तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ पीएमजीएसवाई के तहत बन्द सड़क मार्गों को भी निर्धारित समय में सुचारू करने औऱ निर्माणाधीन सभी सड़क मार्गों में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, ईई पीएमजीएसवाई अमरीश रावत सहित ब्रीडकुल और वैपकोस के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad