उत्तराखंड की राजनीति में UKD क्या विधानसभा 2022 में होगी सफल? कई मुद्दों को लेकर क्रांति दल की यात्रा

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की राजनीति में उत्तराखंड क्रांति दल को प्रदेश की जनता न जाने ऐसा नहीं हो सकता यूकेडी ही ऐसी पार्टी है जो उत्तराखंड राज्य निर्माण को संघर्ष करके संघर्ष से निकली पार्टी है लेकिन प्रदेश की राजनीति में ये पार्टी ने वो नही कर पाई जो इससे उम्मीदें की जा सकती हैं ।देश के अधिकतर राज्यों में क्षेत्रीय दलों का दबदबा रहता है लेकिन उत्तराखंड में यूकेडी का लगातार पतन देखने को मिला है ।जबकि ये एक मात्र सब्से पुराना क्षेत्रीय दल है लेकिन आजकल अपने अस्तित्व को तलाश रही पार्टी शुरुवाती चुनावों में कुछ सफल होती भी नजर आ रही थी लेकिन समय के साथ साथ आपसी गुटबाजी और अपने स्वयं के विवादों के चक्कर मे पार्टी का ग्राफ नीचे गिरता रहा लेकिन प्रदेश की राजनीति में जहां बारी बारी कांग्रेस भाजपा सरकारें बनती रही वहीं सुरु दिनों को छोड़ दें तो यूकेडी लगातार गिरती रही इस पार्टी में अपने जुड़े कार्यकर्ताओं को थामना भी बड़ी चुनोती रही है ।वर्तमान में देखा जाय तो बीजेपी कांग्रेस के अलावा आप ने प्रदेश की राजनीति में दस्तक देकर दावेदारी तक ठोक दी है।लेकिन क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल राजनीति के जानकारों की सुने तो कहीं से कहीं तक नहीं है बेसक यूकेडी ने भी अब अपना अस्तित्व जिंदा रखने के लिए।

क्रांति दल द्वारा विधानसभा अल्मोडा के शेराघाट से पहाड़ी स्वाभिमान, पहाड़ बचाओ यात्रा  का शुभारंभ किया गया है जो 30 मई को सोमेश्वर विधानसभा होते हुवे  द्वाराहाट तक जारी रहेगी द्वाराहाट में होने वाले पूर्व विधायक स्व बिपिन चंद्र त्रिपाठी जी की पुण्यतिथि पर होने वाले श्रद्धासुमन कार्यक्रम में शामिल होगी , इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य  उत्तराखंड में सशक्त प्रभावी भू कानून लागू हो एवँ राजधानी गैरसैण बनाई जाए एवं एक परिवार एक सरकारी नोकरी मिले तथा उत्तराखंड को पिछड़ा क्षेत्र घोषित किया जाय के सांथ सांथ जंगली ,आवारा जानवरों से जन धन की सरकार रक्षा करे एवँ शिक्षा स्वास्थ्य की ब्यवश्था में तुरंत सुधार हो तथा हर घर नल नहीं हर घर जल दे सरकार इन तमाम मुद्दों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल की जिला कमेटी ने कार्यकर्ताओं के सांथ रैली निकाली जगह जगह लोगों से सम्पर्क किया । अब देखना होगा कि यूकेडी उत्तराखंड की राजीति में अपने आप को कितना साबित कर पाती है ।और आगामी चुनाव में पार्टी को कितना मजबूत कर पायेगी येतो आने वाला वक्त ही तय करेगा।

Ad Ad