बागेश्वर:जिले में यहां शिकायतों का निस्तारण करने हेतु जनता दरबार आयोजित किया गया,दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट उपस्थित रहे


बागेश्वर, तहसील गरुड़ में जनता के शिकायतों का निस्तारण करने हेतु जनता दरबार आयोजित किया गया। इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, अपर जिलाधिकार एन एस नबियाल, मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी उपस्थित रहे। दरबार में सड़क, बिजली, पानी एवं आवास संबंधी कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष मामलों पर त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
शिकायतों में प्रमुख रूप से अचखेत में बिजली की तारों का परिवर्तन, गलई में सड़क की दीवार गिरने से भवन को हुए खतरे की समस्या, गरुड़ में पेयजल आपूर्ति, कन्धार–परकोटी मोटर मार्ग का मरम्मतीकरण, व्हीलकुलवान में वर्षा से क्षतिग्रस्त भवन, ग्वालदे–मच्छिया बगड़ मोटर मार्ग की जांच, प्राथमिक विद्यालय गेरलेख में शिक्षक की नियुक्ति, तेलीहाट में हर घर जल योजना के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति न होना, जखेड़ा में पैदल मार्ग सुधारीकरण, गनीगांव में विद्युत लाइन सुधारीकरण तथा नौगांव में भवन की दीवार क्षति जैसी समस्याएँ शामिल रहीं।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी लंबित समस्याओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को त्वरित राहत मिल सके।
इस अवसर पर एसडीएम प्रियंका रानी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


