बागेश्वर: DM आशीष भटगांई की अध्यक्षता में तहसील सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम हुआ आयोजित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को तहसील सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित हुआ। श्रम प्रवर्तन अधिकारी के उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को वेतन रोकने के निर्देश दिए।

सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल जनता दरबार कार्यक्रम में विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनता दरबार कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों द्वारा 13 समस्या और शिकायतें दर्ज करायी।

 जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की व्यवहारिक समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाय। कहा कि जिनका समाधान नही हो पा रहा है,या शासन स्तर के मामले है,ऐसे मामलों को तय समय के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

 जनता दरबार कार्यक्रम में बहादुर सिंह निवासी गलई कंधार ने श्रम विभाग का सर्वर न चलने से विभागीय योजनाओं के लाभ से वंचित रहने की समस्या रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने श्रम विभाग से जानकारी चाही गयी तो श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनुपस्थित मिले, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को वेतन रोकने के निर्देश दिए। भुवन चंद्र जोशी निवासी जुनायल ने पेयजल सहित प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी उरेडा को सोलर लाइट लगाने एवं सिंचाई विभाग को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने व खंड विकास अधिकारी व संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मोहन गिरी निवासी मंडलसेरा ने पैतृक भूमि की जांच कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पीपलचौक मंडलसेरा के निवासियों ने पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की।
मल्ली चौरासी निवासी प्रकाश चंद्र जोशी ने आवासीय भवन के लिए खतरा बने विद्युत तारों को हटाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई विद्युत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मान सिंह देव निवासी ठाकुरद्वारा ने आवासीय भवन के समीप हो रहे भू-कटाव हेतु सुरक्षात्मक कार्य कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व आपदा प्रबंधन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गोपाल सिंह निवासी पाना ने निर्माण कार्य के दौरान कटी नाप भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अन्य फरियादियों ने भी अपनी समस्या व शिकायतें जिलाधिकारी ने समक्ष रखी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन व हैल्लो बागेश्वर की भी समीक्षा की। लंबित शिकायतों को लेकर डीएम ने विभागों को हिदायत देते हुए लंबित शिकायतों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन को लेकर विभागों की लापरवाही कतई भी बर्दाश्त नही की जाएगी। डीएम ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल को अधिकारी नियमित रूप से लॉगिंग करें और शिकायतकर्ता से भी पोर्टल के माध्यम से संवाद स्थापित करें। हेलो बागेश्वर में दर्ज होने वाली छोटी छोटी व्यक्तिगत समस्याओं को भी अधिकारी तत्परता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। हेलो बागेश्वर में लम्बित समस्याओं व शिकायतों को जिलाधिकारी ने तीन दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए ।

जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका,मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, ईई जल संस्थान सीएस देवडी,जल ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती, लोनिवि संजय पांडे, सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार वर्मन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।                                                                                                                                                                                
Ad Ad Ad Ad