बागेश्वर: तहसील सभागार में जनसुुनवाई के लिए जनता दरबार हुआ आयोजित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर सुशासन सप्ताह के अंर्तगत सोमवार को तहसील सभागार में जनसुुनवाई के लिए जनता दरबार आयोजित हुआ। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने जनता की समस्याएं सुनीं जनता दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों द्वारा सड़क,विद्युत,पेयजल,प्रतिकर आदि से संबंधित 10 समस्याएं/शिकायतें दर्ज करवायी। एडीएम ने जनसुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारिंयो को प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जनता दरबार में मानसिंह देव निवासी ठाकुरद्वारा द्वारा सुरक्षा दीवार निर्माण एवं रमेश राम ने मकान को खतरा बताते हुए सुरक्षात्मक उपाय कराने की मांग की। एडीएम ने सिंचाई विभाग को प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। गोपाल सिंह द्वारा सड़क मार्ग निर्माण में आयी भूमि का प्रतिकर दिलाने एवं राजू दानु द्वारा खराब ट्रांसफार्मर को बदलने एवं झूलती बिजली की तारों को ठीक कराने की मांग की। जिस पर एडीएम ने ईई को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं महिला फरियादी नन्दी द्वारा एक महीने से पानी की आपूर्ति नही होने की शिकायत की। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने एई जल संस्थान को तुरंत मौके पर जाकर समाधान करने के निर्देश दिए। जेठई के ग्रामीणों द्वारा सड़क मार्ग एवं सीसी मार्ग निर्माण की मांग रखी।

उसके बाद अपर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन की विभाग भी अपने स्तर पर निरन्तर समीक्षा करें। उन्होंने एल वन पर प्राप्त 79 शिकायतों को सम्बंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए है।

जनता दरबार में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुमार आदिय तिवारी,उप जिलाधिकारी मोनिका,परियोजना अधिकारी शिल्पी पंत,जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, ईई विद्युत मो.अफजाल,पीएमजीएसवाई अमरीश रावत,जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी,जिला सेवा योजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।