बागेश्वर:यहां जनता दरबार का आयोजन, 62 शिकायतें दर्ज

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर,
📌 कांडा में आयोजित जनता दरबार में अधिकतर शिकायतों का त्वरित निस्तारण — पेयजल आपूर्ति व लंबित कार्यों पर दिए गए आवश्यक निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी और अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल की उपस्थिति में सोमवार को कांडा तहसील में जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 62 शिकायतें दर्ज कीं। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु सीडीओ ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
सीडीओ ने जल संस्थान को कांडा क्षेत्र में सप्ताह में दो दिन टैंकर से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रदान किए।

जनता दरबार में मुख्य रूप से पेयजल, सड़क, बिजली, आवास, जंगली जानवरों से नुकसान, स्ट्रीट लाइट और प्रधानमंत्री आवास से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं।

अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कर शिकायतकर्ताओं को अवगत कराएं।

कार्यक्रम के दौरान जिला योजना, 20 सूत्रीय कार्यक्रम तथा सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज लंबित शिकायतों की समीक्षा भी की गई। एडीएम ने विभागों को जिला योजना की धनराशि समयबद्ध तरीके से व्यय करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माणदायी संस्थाओं को पिछले वित्तीय वर्ष के अधूरे कार्य 30 नवंबर तक पूर्ण करने के लिए कहा।

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल, नायब तहसीलदार नितिशा आर्य सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad