Job : विभिन्न संस्थाओं में आई भर्तियां

टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीएल) ने इंजीनियर के 99 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ये नियुक्तियां सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, माइनिंग, विंड पावर समेत अन्य पदों पर की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से सिविल / इलेक्ट्रिकल/विंड पावर / माइनिंग आदि संबंधित ब्रांच में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई / बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग) की डिग्री एवं न्यूनतम एक वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा: अधिकतम 30 वर्ष ।
आयु सीमा की गणना 12 फरवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया: कंप्यूटर आधारित
आवेदन शुल्कः सामान्य / ओबीसी वर्ग
परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर। और ईडब्ल्यूएस के लिए 600 रुपये। एससी / एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग आदि के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
चयनः साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
वेबसाइट: https://thdc.co.in
पशु चिकित्सक के 15 पदों पर रिक्तियां
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने पशु चिकित्सकों की 15 रिक्तियां भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी भरे हुए आवेदन फॉर्म एवं जरूरी दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार के लिए निर्धारित स्थल पर पहुंचें। साक्षात्कार का आयोजन 05 मार्च 2025 को किया जाएगा।
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से
पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक की डिग्री हो। साथ ही भारतीय पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकरण हो।
वेतनमान : 75,000 रुपये।
आयु सीमाः अधिकतम आयु 70 वर्ष से कम हो।
चयनः साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।
अवेदन शुल्क : शुल्क देय नहीं है।
साक्षात्कार की तिथि: 05 मार्च 2025, सुबह 09:00 बजे से।
आधिकारिक वेबसाइट :
https://rect.crpf.gov.in
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल
-: सूचनाः –
वर्तमान में भर्ती केन्द्र पौड़ी के कण्डोलिया मैदान में प्रचलित आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरूष) एवं आरक्षी पीएसी / आईआरबी (पुरूष) की शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा हेतु अनुक्रमांक 1701652001 से 1701652500 (कुल 500) तक के अभ्यर्थियों को दिनांक 28-02-2025 को बुलाया गया था। पौड़ी में दिनांक 28-02-2025 को अत्यधिक बारिश होने के कारण दिनांक 28-02-2025 को अयोजित होने वाली शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा को स्थगित करते हुये उक्त अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा दिनांक 05-03-2025 को निर्धारित समय पर आयोजित की जायेगी।
पत्रांक :- भ-01/2025
दिनांक : 28, फरवरी, 2025
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल
:: विज्ञप्तिःः
वर्तमान में प्रचलित आरक्षी संवर्ग जनपदीय पुलिस / पीएसी/आईआरबी (पुरूष) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद टिहरी गढवाल में अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप-जोख मानक / दक्षता परीक्षा के सम्बन्ध में समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि जो अभ्यर्थी अपरिहार्य कारणों जैसे बीमारी, कैजुअल्टी या शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा की तिथि में कोई अन्य परीक्षा होने के कारण अनुपस्थित हुए या दक्षता परीक्षा के दौरान चोटिल हुए है, को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांकः 28-02-2025 को शारीरिक नाप-जोख / दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किये जाने की विज्ञप्ति समाचार पत्रों प्रकाशित करायी गयी थी। चूंकि दिनांकः 28-02-2025 को भारी वर्षा होने के कारण भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन चम्बा में आये अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा सम्पन्न नही करायी जा सकी, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 28-02-2025 के स्थान पर दिनांक 03-03-2025 को सम्पन्न करायी जायेगी। अभ्यर्थी उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुसार मेडिकल / फिटनेस प्रमाण पत्र, अनुपस्थित होने का वैध कारण व पुष्ट साक्ष्य सहित भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन चम्बा, टिहरी गढ़वाल में प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें। प्रातः 9:00 बजे के बाद उपस्थित होने वाले किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षण में सम्मिलित नही किया जायेगा। यदि नियत तिथि पर उपस्थित नहीं होते है तो उसके लिये अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगें। अभ्यर्थियों को शारीरिक नाप-जोख मानक/दक्षता परीक्षा में सम्मिलित करने का अधिकार चयन समिति का होगा।
पत्रांकः भ- 11/2025
दिनांकः 28, फरवरी, 2025
साइंटिफिक असिस्टेंट के 78 पदों पर भरें फॉर्म
एनआईईएलआईटी
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएल आईटी) दिल्ली ने साइंटिफिक असिस्टेंट के 78 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2025 है। पद, योग्यता और अन्य जानकारी के लिए आगे पढ़ें…
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क
800 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिला और दिव्यांगों के लिए निशुल्क।
भुगतान ऑनलाइन करें।
चयन प्रक्रिया
■ लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।

