कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा टैक्सी यूनियन, टैक्सी मालिको, वाहन चालकों व परिवहन विभाग के साथ आयोजित की गई संयुक्त मीटिंग

ख़बर शेयर करें

दिनांक 4.11.2024 को सल्ट मरचूला जनपद अल्मोड़ा में हुई केमू बस दुर्घटना के संबध में आज दिनांक 05.11.2024 को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चंद्रशेखर घोडके के आदेशानुसार एवं CO बागेश्वर अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैलाश सिंह नेगी की अध्यक्षता में कोतवाली बागेश्वर में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद बागेश्वर के सभी केमू बस ड्राइवर, भराड़ी स्टैण्ड, ताकुला टैक्सी स्टैण्ड,गुरुड़ स्टैण्ड एवं टैक्सी मालिक , परिवहन विभाग व चालक उपस्थित रहे। गोष्ठी में बताया गया कि वाहन में परमिट के अनुसार ही सवारियों को बैठायेंगें और वाहन को निर्धारित गति से चलायेंगे तथा ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह के मादक पदार्थ एवं मोबाईल का प्रयोग नही करेगें, अपने वाहन की निर्धारित समय पर सर्विसिंग करायेगें तथा वाहन के समस्त कागजात सही रखेगें तथा दक्ष चालक को ही वाहन चलाने को देंगें जिससे भविष्य में कोई भी सड़क दुर्घटना जैसी अप्रिय घटना न होने पाये। निर्धारित नियमों के अनुसार वाहन परिवहन न करने पर चालक/ वाहन स्वामी के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट एवं चालको के विरुद्ध उचित चालानी कार्यवाही की जायेगी जिस सम्बन्ध में SHO महोदय द्वारा पुलिस कर्मचारीगणों को सघन वाहन चैकिगं करने व अन्तर्गत मोटर वाहन अधिनियम में अधिक से अधिक चालान करने हेतु निर्देशित किया गया।
गोष्ठी के दौरान परिवहन विभाग एवं सभी टैक्सी यूनियन व बस मालिकों सहित 50-55 के लोगों द्वारा सिरकत की गयी । उक्त परिपेक्ष में पुलिस कार्मिकों की भी गोष्ठी आयोजित की गयी ।