कैची धाम : रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे कैंची धाम, भव्य रहा मेला

ख़बर शेयर करें

कैंची धाम (नैनीताल)- उत्तराखंड में पांचवे धाम के रूप मे चर्चित होता कैची धाम आज अपने 60वें स्थापना दिवस के रूप मे भक्तों की रिकॉर्ड उपस्थिति दर्ज करवा चुका है. शाम 8 बजे तक दो लाख लोग दर्शन कर चुके थे.धाम में स्थापना दिवस पर शनिवार को दिनभर श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम चलता रहा। धाम में करीब दो लाख श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचे।इस दौरान एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही। कैंची धाम में सुबह पांच बजे बाबा नीब करौरी महाराज को भोग लगाने के बाद मालपुए का प्रसाद बंटना शुरू हुआ। बाबा के प्रति आस्था का मंजर देखने लायक रहा सुबह पांच बजे से चार किमी लंबी लाइन में खड़े होकर श्रद्धालु घंटों इंतजार के बाद बाबा के दर्शन कर मालपुए का प्रसाद ग्रहण किया।मेले में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा मोर्चा संभाले रहे। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की टीम श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़ना पड़े इसके लिए टीम लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि सायं 8 बजे तक मंदिर में दो लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर लौट चुके थे।