कपकोट: नगर पंचायत के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने आपदा के बजट पर कही ये बात? देखें पूरा विडियो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:कपकोट नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने आपदा सीजन में आ रही कठनाई पर सवाल उठाते हुवे कहा कि 17 जुलाई को कपकोट नगर क्षेत्र में वर्षा के चलते 4 घरों का आंगन भरभरा कर गिर गए और जिलाधिकारी के निरीक्षण के बावजूद आज एक सप्ताह बाद भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जबकि प्रभारी मंत्री ने कहा था कि कहीं आपदा आए तो तुरंत विभागों को तुरंत कदम उठाना है ।वहीं अध्यक्ष ने यहां तक बताया कि 2019से अभी तक आपदा मद की बात करें तो उनके द्वार बीते साल भी एसडीएम,तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों को नगर भ्रमण कराया था इस दौरान जहां जहां डेंजर जोन थे आज तक कोई पैसा आपदा मद से नहीं मिला इतने प्रयासों के बाद भी कुछ नहीं हो पाया अब तो जनता के पास जाने में भी शर्म महसूस हो रही है।उनका यह भी कहना था कि क्षेत्रीय विधायक के कहने के बाद भी आपदा फंड उन्हें नहीं मिला।वहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो खुद जिस वार्ड में रहते हैं उन्हें 14वे दिन पानी मिल पाया है।

देखिए क्या बोले अध्यक्ष नगर पंचायत

Ad Ad