कपकोट: प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ग्राम पंचायत बैड़ा-मझेड़ा में किसानों एवं पशुपालकों की आय में वृद्धि करने के साथ उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया करने को लेकर संचालित गोटवैलीयोजना का किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

आज उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री एवं जनपद बागेश्वर प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा कपकोट के ग्राम पंचायत बैड़ा-मझेड़ा में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों एवं पशुपालकों की आय में वृद्धि करने के साथ उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया करने को लेकर संचालित #गोटवैलीयोजना का निरीक्षण किया साथ ही लाभार्थियों से संवाद कर #गोटवैलीयोजना पर और तरीक़े से कार्य करने का आह्वान किया।

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा जी के सार्थक प्रयासों से पर्वतीय जनपदों में इस महत्वाकांक्षी योजना के संचालन से पलायन में रोकथाम के साथ पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देकर युवाओं एवं पशुपालकों को रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय इंद्रसिंहफर्स्वाण, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसंतीदेव , कपकोट विधायक माननीय सुरेशगढ़िया , विक्रम शाही , ब्लाक प्रमुख कपकोट गोबिंद दानू , जिला महामंत्री भाजपा संजय परिहार , हरीश कोरंगा , हरीश मेहरा , मनोहर राम , ओम प्रकाश ऐठानी , गणेश सुरकाली , श्रीमती चम्पा देवी , श्रीमती गीता ऐठानी जी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रभा गढ़िया , शेखर जोशी सहित समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad Ad