कपकोट:लखपति दीदी एवं महिलाएं बन रही ग्रामीण विकास का इंजन –गोबिंद सिंह दानू प्रमुख
आकांक्षी विकास खण्ड कपकोट में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गोबिन्द सिंह दानू ब्लॉक सभागार प्रमुख द्वारा विकास खण्ड सभागार में किया गया जिसमें 120 लखपति दीदीयों ने प्रतिभाग किया, तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव सीधा प्रसारण देखा गया,
कार्यक्रम के बाद प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि लखपति दीदी व एस एच जी महिलाएं ग्रामीण विकास का इंजन बन महिला सशक्तिकरण व आत्मनि निर्भरता – स्वरोजगार के केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक महिलाएँ उठाए और वोकल फॉर लोकल को भी प्रमोट कर प्रमुख द्वारा विकास खंड की 25 लखपति दीदीयों को सर्टिफिकट देकर सम्मानित किया गया, और सफलतम दीदीयों से अपनी सफलता की कहानी को अन्य महिलाओं के साथ साझा करने को प्रमुख ने कहा
– ① लीती की सीमा देवी ने कहा कि में nrlm समूह से जुड़ने के बाद ट्रेलरिंग का प्रशिक्षण लिया, फिर टेलरिंग शाप खोली और 03-04 लोगो को रोजगार दिया अपना टेंट हाउस का कारोबार का शुभारंभ भी किया है
③ लीला शाही असों ने कहा कि में समूह से जुड़कर आज खेती ,पशु पालन ,बेमौसमी सब्जी ,फल फूल नर्सरी का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनी हूं।
आरती कौशल्या देवी- ग्राम चचई ने कहा कि समूह से जुडकर ③ “मैंने पहले एक छोटी परचून की दुकान खोली, फिर मुर्गी पालन (250 से अधिक) व मत्स्य पालन कर स्वरोजगार अपनाया है।
प्रमुख कपकोट ने कहा कि आज गांव में महिला समूह की बैंक सखी ड्राने दीदी,पशु सखी,स्वास्थ्य एवं मत्स्य सखी प्रशिक्षित कर रखी जा रही हैं।
कार्यक्रम में ज्येष्ठ उप प्रमुख हरीश मेहरा,खंड विकास अधिकारी ख्याली राम ,ब्लॉक मिशन प्रबंधक ओम प्रकाश,एरिया कोडिनेटर सुरेंद्र बसेड़ा,रवि उपाध्याय सहित एनआरएलएम स्टाफ मौजूद थे।