कपकोट: यहां 7 दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गोबिंद सिंह दानू ने किया

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: कपकोट फरसाली में श्री 1008 वेदांताचार्य पुंडकराक्षी महाराज की स्मृति में 7 दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोबिंद सिंह दानू ने किया।
महाराज की महात्म व साधना से कपकोट सहित राज्य और राष्ट से भक्त और श्रद्धालु जुड़े हैं।उन्हीं के शिष्य भागवत कथा वाचक श्री कृष्ण चंद्र पंतयहां मुख्य वाचक भी हैं इस भागवत कथा का आयोजन फरसाली गांव के ग्रामीणों के सहयोग से हो रहा है।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गोबिंद सिंह दानू, व व्यास कृष्णा पंत द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर बैजानी मंदिर में कथा का शुभारंभ किया गया।इससे पूर्व समस्त ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों की थाप में भव्य कलश यात्रा निकाली ।

,इस दौरान गोबिंद दानू ने कहा की भागवत सुनने से लोगों में अच्छे विचार उत्पन्न होते हैं।दूसरे व्यक्ति के प्रति घृणा द्वेष भाव भी खत्म होते हैं और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान होती है।इस दौरान उन्होंने लोगों से जनहित में जल ,जंगल और जमीन बचाने की अपील की,भूमि का लगातार जल स्तर गिरने,जंगलों में लग रही आग से वातावरण पर हो रहे दुष्परिणामों के बारे में बताते हुवे लोगों से पूरी निष्ठा से इन्हें बचाने की अपील की और भूमि की उर्बरा शक्ति के बारे में भी जानकारी प्रदान की ।
इस मौके पर कनिष्ठ उप प्रमुख कविंद्र गढ़िया,मंदिर कमेटी अध्यक्ष त्रिलोक कोशियारी,चंद्रशेखर पांडे,कृपाल पुरी,प्रधान भूपाल कोरंगा,राम सिंह कोश्यारी, हरीश सिंह हिम्मत सिंह आदि भी मौजूद रहे।