कोतवाली बागेश्वर पुलिस का अवैध खनन पर शिकंजा, रेत से भरे पिकअप को किया सीज,
कोतवाली बागेश्वर पुलिस का अवैध खनन पर शिकंजा, रेत से भरे पिकअप को किया सीज, वाहन चालक पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही
*पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के दिशा निर्देशन में* अवैध खनन एवं उसके परिवहन पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली बागेश्वर श्री अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा* अवैध खनन के विरुद्ध चलाये गये चैकिंग अभियान के तहत दिनांक 25/10/2025 को थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया *इस दौरान वाहन संख्या UK02CA-3651 (पिकअप) को रोका गया एवं चेक करने पर उक्त वाहन में 40 कट्टा रेता अवैध रूप से परिवहन किया जाना पाया गया । पुलिस टीम द्वारा वाहन को मौके पर सीज किया गया एवं सम्बन्धित प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।*
बागेश्वर पुलिस का अवैध खनन एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु चैकिंग अभियान सतत रूप से जारी है।

