कुमाऊं-(big न्यूज) भारी वर्षा के कारण 62 रास्ते बंद, पहाड़ों को आने वाले व पहाड़ों से मैदान जाने वाले यदि आवश्यक है तभी घर से निकलें
नैनीताल- प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र हो या मैदानी हर जगह बारिश का कहर जारी है बीते तीन दिनों से वर्षा लगातार जारी है उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से जिले के 62 रास्ते बंद हैं जिनमें कई जिला मार्ग कई राज्य मार्ग और कई मुख्य मोटर मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हैं जिनको जेसीबी द्वारा खुलवाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में नैनीताल सुनो जो इलाके में सबसे ज्यादा 136 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है इसके साथ ही मुक्तेश्वर में 91.3 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है इसके अलावा हल्द्वानी में 115 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई है इसी तरह धारी में भी 115 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई है कुल मिलाकर जिले में 83.3 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है और इस मानसून सीजन में अब तक 1149.8मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके साथ ही गोला नदी में वर्तमान समय में 22750 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। जबकि कोशी नदी में 32052 क्यूसेक पानी चल रहा है। इसी प्रकार नंधौर में भी 2095 क्यूसेक पानी चल रहा है।
आज दिनांक 10.10.22 को भी लगातार बारिश होने के कारण थाना बेतालघाट, भवाली क्षेत्रान्तर्गत निम्नलिखित मार्गों पर मलवा पत्थर व नाला आने के कारण मार्ग पूर्णता बंद है ।
*बेतालघाट भुजान मार्ग में चडूयला के पास पत्थर आने से
* धनियाकोट भुजान मार्ग पर खैराली नाला आने के कारण
* शहीद बलवंत बलवंत भुजान बेतालघाट मार्ग पर काली पहाड़ी के पास मलवा ने पर
* बेतालघाट ओखलढुंगा मार्ग पर बवास के पास पत्थर आने पर
* बेतालघाट मोहान मार्ग में जगह-जगह पर पत्थर व बरसाती नाला आने पर ।
* नैनी पुल क्वारब के पास बड़ा बोल्डर पत्थर मलबा आने के कारण रोड अवरुद्ध।
* छड़ा से क्वारब तक जगह-जगह मलवा पत्थर आने के कारण सड़क पूर्ण रूप से अवरुद्ध।