बागेश्वर: कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन कार्यशाला सम्पन्न

ख़बर शेयर करें

दिनांक 02 जनवरी, 2025 को वि०मो० जो० स्मा०रा०इ०का० बागेश्वर में बाल सखा

कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों के लिये समग्र शिक्षा अभियान के तहत कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोयजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला सेवा योजन अधिकारी प्रवीण चन्द्र गोस्वामी द्वारा बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार जॉब रोल तय करने के लिये प्रेरित किया गया। डा० जितेन्द्र तिवारी, निदेशक जन शिक्षण संस्थान ने छात्रों को वर्तमान समय को देखते हुए “हुनर है तो कदर है” के कथन से प्रेरित किया साथ ही बताया कि 15 वर्ष के ऊपर के छात्र स्किल हब डिजिटल पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान द्वारा विभिन्न जॉब रोल ब्यूटी वेलनेस, कम्प्यूटर, हाउसिंग वायरिंग, प्लम्बंग, हैण्डीकाफ्ट आदि में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। बाल सखा कार्यकम के जनपद समन्वयक डा० सी०एम० जोशी, प्रवक्ता डायट बागेश्वर ने राज्य सरकार द्वारा छात्रों के कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि प्रत्येक विद्यालय में छात्रों के तनाव प्रबन्धन शैक्षिक एवं कैरियर संबंधी समस्याओं के समाधान के लिये बाल सखा प्रकोष्ठ स्थापित किये गये हैं। छात्रों को अपने विद्यालय के प्रभारी के सम्पर्क में रहना चाहिए। अपने विषय अध्ययन व कार्य संबंधी अपनी जिज्ञासाओं के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सही समय पर कैरियर की सही जानकारी से हम अपने कैरियर को सही दिशा दे सकते हैं। उन्होंने समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किये तथा उनका आभार व्यक्त किया। कार्यकम का संचालन करते हुए संजय कुमार टम्टा ने छात्रों के लिये कैरियर काउंसलिंग का महत्व, परीक्षाओं के दौरान समय प्रबन्धन एवं प्रभावी अध्ययन आदत का विकास सहित परीक्षा के अंतिम समय में अध्ययन की तकनीक की विशेष जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।